Showing posts with label Life. Show all posts
Showing posts with label Life. Show all posts

Wednesday, 10 June 2020

वनीला कॉफ़ी -- 3

"दो सदियों के संगम पर मिलने आये हैं, एक समय लेकिन दो सदियां , दो सदियां ". 

"तुम गाने भी इतने बोरिंग और डिप्रेसिंग किस्म के गाती  हो कि  मेरा मन होता है  कि अभी यहां से भाग जाऊं !!"

"क्यों, इतना अच्छा गाना है।  तुम्हें क्या पसंद है ?"

"कुछ भी, थोड़ा lively, कुछ full  of spirit जैसा। "

"तो हाई स्कूल musicals कैसा रहेगा ? पर मुझे वो गाना नहीं आता। "

"अब मैंने हाई स्कूल musicals  के लिए तो नहीं कहा ना !!"

" खैर, तुम यहां इस छोटे शहर में क्यों आये ?"

"अब ये तुम्हारा छोटा बड़ा शहर बीच में कहाँ से आया ? हम लोग तो कुछ गाने की बात कर रहे थे। "

'लेकिन हम कोई अंताक्षरी नहीं खेल रहे कि  और कोई बात बीच  में नहीं कही जा सकती। "

"ओके, i  Surrender .  मैं यहां डेजर्ट सफारी के लिए आया हूँ, कंपनी ने मुझे पेड हॉलीडेज पर यहां भेज दिया।  मुझे कहा कि  भाई गौरव, तुम हमारे बड़े ही काबिल एम्प्लॉई हो  तो जाओ और ऐश करो। और बस, मैंने कहा कि  मुझे ये सूखा रेगिस्तान और ये पुराने  महल हवेलियां और ये शानदार हेरिटेज होटल्स देखने हैं, घूमने हैं तो उन्होंने मेरे लिए टिकट करवा दी और रहने को कुछ allowance भी  दे दिया।  गाडी मैं अपनी लाया ही हूँ।  " 

"बस इसलिए या और भी कोई  बहाना है तुम्हारे पास ?" 

"बहाना !!!! सुनयना, तुम क्या कोई खास बहाना सुनना चाहती हो ?"

"नहीं, मैं सिर्फ कोशिश कर रही हूँ कि  समझ सकूँ तुम्हारे यहां आने की असली वजह क्या है ? तुम्हारी अच्छी खासी कॉस्मो सिटी लाइफ के बीच ये ट्रैन का छोटा स्टेशन कैसे आ गया ? " 

"ऐसे ही,  यहां से  कुछ नए बड़े रास्ते भी निकल सकते हैं।"

 "आज हम मैरिएट जायेंगे। मैं बोर हो गया तुम्हारे इन हेरिटेज होटल्स का इंटीरियर देख देख कर। "

''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''"

"तुम, तुमको याद है कि एक बार तुमने मुझसे कहा था कि, तुम्हारे लिए मसूरी से थोड़ी बर्फ और पहाड़ लेकर आऊं।  पहाड़ का नज़ारा और पता नहीं क्या क्या कबाड़। 
"अब कबाड़ है तो तुम  क्यों याद कर रहे हो ? और मुझे क्यों बता रहे हो ? 

"पर्बतों के पेड़ों पर शाम का बसेरा है, सुरमई उजाला है, चम्पई अँधेरा है।"

"तुम्हारी वो एक्स .. फ्रेंड, रिद्धि   वो अभी वहीँ है या कहीं  दूसरे  शहर शिफ्ट हो गई ?"

"वो एक साल पहले ऑस्ट्रेलिया  चली गई। बात होती है  पर अब वो वहीँ सेटल्ड है  फ़िलहाल के लिए  और मैं  शायद कनाडा जाऊँगा अगले साल।  और कोई जानकारी चाहिए मोहतरमा आपको ? वैसे, आपका क्या चल रहा है, आप का क्या मूड है ? कब तक आप ऐसे कहानी लिखने में और कहानी का थीम ढूंढने में ....? "

"अब तुम अपनी असहजता को मेरी तरफ मोड़ रहे हो। तुम  अब तक चार या पांच  बार डेटिंग एंड मीटिंग एंड कोर्टशिप के किस्से मुझे बता चुके हो  और फिर भी मुझसे पूछ ऐसे रहे हो जैसे  तुमने बड़े  अच्छे ढंग से ..... "

"मैं  तुम्हारी तरह  खुद को दायरों में बिना वजह के क़ैद नहीं रखता।  सुनयना, तुम्हें नहीं  लगता कि  तुम खुद की ही खींची हुई  बॉउंड्रीज़ में बंद हो और बाहर देखना भी नहीं चाहती। "

"तो तुम्हारी तरह इस  टेबल से उस टेबल तक, इस मेनू कार्ड से उस मेनू कार्ड तक एक एंडलेस तलाश में घूमते  रहे ? ये ठीक लगता है तुम्हें ?"

"क्या मेनू कार्ड और कौनसी टेबल ? तुम क्या कहना चाहती हो ? तुम कहना चाहती हो की मैं यूँही टाइम पास कर रहा था और फ़्लर्ट कर रहा था !!!!!! और चार पांच बार कौनसा कैलकुलेशन किया तुमने ?? ज़रा बताओ ? किस किस की बात कर रही हो तुम ? अगर तुम रिद्धि की बात कर रही हो तो उस वक़्त हम लोग सीरियस थे पर उसके पेरेंट्स नहीं माने। जो कोशिश कर सकता था वो की ही थी।  तिशा  अपने बॉयफ्रेंड से शादी करना चाहती थी और ये उसने मुझे बहुत बाद में बताया जब ऑलमोस्ट सब फाइनल हो चुका  था। मैं इस अधूरे मन वाले रिश्ते को ज़िन्दगी भर नहीं झेल सकता था। "

"मुझे तो नहीं लगता कि  रिद्धि के लिए तुमने कोशिश की थी, वर्ना वो ऑस्ट्रेलिया क्यों जाती  और रही बात तिशा की,  तो तुम्हीं ने बताया था कि  उसने अभी तक शादी नहीं की है। "

"तिशा, अपनी ज़िन्दगी में आराम से है, किस से शादी करेगी, नहीं करेगी ये मेरा सिरदर्द नहीं  है। मेरी उस से कभी कभी बात होती है, पार्टीज में, पब में मिलते हैं कभी कभी।  बस। कोई ज़रूरी है कि  हम उसी रास्ते वापिस जाएँ ?" 

"तुमने  तिशा  से  नहीं पूछा, हो सकता है कि ... ?"

"सुनयना, तुम ये ज़रूरत से ज्यादा  ही फ़िल्मी कहानी बनाने की सोच रही हो। "

"मुझे लगता है कि, it was all your fault . And even after those experiences, you are still wandering and roaming around. It doesn't seem that you have learnt anything."

"What learnt, and what fault are you talking about ? what are you trying to say ? and what are those 4-5 times !!! will you please bother to explain ? I am losing my patience, be clear with your words. There is a limit for everything."

"How do I know, last month, you were talking about a dinner date and all ... I guessed you might have found a new girlfriend. am I right ?"

 "dinner date !!! I used to hang out with my friends and colleagues for dinner and parties; how can it be called a Date ?? and even if I am having a new girlfriend then how it is related with my past relationships ? However, Sunayana, I am not having any girlfriend these days. How did you reached to this conclusion of wandering and all ?"

"And if you are trying to blame me for all those things which were out of my control or where I had a little role to manage the situation then it is your own bias, your own judgmental mindset. You have always been rude and harsh with me; you think I am some sort of romeo ... is this what you think about me ??? I do not expect any answer." Anger mounted in his mind and a flow of unexpected thoughts rolled out from his mouth.

"I never wanted to say this, thought it will hurt you and I really never wanted to do that. But I think if you continued this type of behavior;  this being rude and judgmental to other people's lives and giving your half-baked opinion  on their relationship matters, provided that you never had been in any relationship before; how can you even imagine or understand about all this love and romance and emotions that get attached with all these things."

"What do you mean by rude, harsh and judgmental ?? I was trying to understand... why are you venting on  me ? what wrong did I said ? was it so wrong to ask  about your past relationships ?"

"You don't want to understand, you only want baseless allegations and negative points. we better not talk about this, I already said you won't be able to handle it;  but Sunayana, you are not a little kid. And with this arrogance, I fear you will end up destroying your future if ever happened relationships, in fact you will ruin things with your judgmental attitude." 

"I never thought my words are hurting you this much. I bothered you a lot. I was not aware..."

"Yes, it does hurt when you speak such harsh words. And these useless vanilla talks are useless, why the hell did you started it, why are you interested in my relationships." His voice tone was rough.

"I will not bother you from now onward, I want to go home." With a choking voice she spoke. 

"Ok."

"Can't I get a cab or auto ?"

"What cab auto you want !!!! we came here together and I will drop you home. Get in the car. "

"No, I will go myself." Moist eyes yet a firm slow voice.

"Don't create scene here and get in the car." Every word was spoken with a strong tone.

 "Will you not stop crying?" His anger was now turning into frustration and helplessness.

With this question the timid sound of tears stopped. A harsh silence prevailed between them.

She turned her face towards window and set her gaze in a vacuum. The car was running at a faster pace and so does the feelings of heart.

"Say something, Sunayana ...."

"Being quiet and bearing with this was an easy thing." he murmured and stared hard at the road.

finally, the destination arrived. She got out of the car and stepped towards the gate. With a decision of Not Bothering Back.



To Be Continued ...

Part 1
  







Monday, 11 June 2018

आदमी और कहानी

इस दुनिया का हर आदमी एक कहानी है।  उसका बोलना, चलना, रहना,  व्यव्हार, जीवन सब कुछ एक लम्बी ऊबा देने वाली कहानी है जिसके प्लाट और थीम को हर समय प्रेडिक्ट करने की कोशिश की जाती है।  दुनिया का ये सारा कारोबार, ये जगमग, ये  कोलाहल इन ढेर सारी कहानियों का ही एक मिला जुला सा  ताना बाना  है।  इस तरह ये दुनिया एक बहुत बड़ी कहानी है जिसमे कई सारी उप कथाएं और अनगिनत किरदार हैं।  


इतनी सारी कहानियों के बीच रहते रहते आदमी अक्सर अपनी खुद की कहानी जिसका वो सबसे मुख्य पात्र है,  उसे  भूल कर दूसरों की कहानी में उलझ जाता है। वैसे कहानियां उलझने उलझाने के लिए ही बुनी जाती  हैं।   किसी एक कहानी का हीरो  किसी दूसरी कहानी का विलेन बना हुआ दीखता है।  जो लोग एक कहानी में दोस्त हैं  वही लोग किसी दूसरी कहानी में छिपे दुश्मन भी हो सकते हैं।  ऐसा इसलिए होता है कि इंसानी दुनिया दिल और दिमाग दोनों  के घालमेल से चलती है।  कौनसी तार कहाँ से शुरू होकर कहाँ जुड़ती है और कहाँ से वापिस मुड़ जाती है ये तो शायद सृष्टि का मालिक भी नहीं समझ पाता होगा।  

बहुत सारी कहानियां तो बस आदमी के दिमाग में ही उपजती और फिर वहीँ  गुम हो जाती हैं।  आदमी अपने हिसाब से कहानी को तोड़ता मोड़ता जाता है , घटनाएं जो कभी हुईं तो कभी ना हुईं परउनकी एक श्रृंखला अपने दिमाग में जोड़ता जाता है. फिर इस तरह दिमाग के कूड़ा घर में बहुत सारी तहें परतें जमा होती जाती हैं.  आदमी का दिमाग एक मोहनजोदड़ो की कोई साइट बन जाता है, जिसे अगर खोदा जाए तो परत दर परत बहुत सारे ढाँचे निकलेंगे.... आधी पूरी कच्ची पक्की कहानियों के।  

आदमी का होना भी एक कहानी है।  एक निरंतर चलती लाइव कहानी।  सिनेमा के परदे पर दिखाई  जाए  या किसी नाटक के मंच पर, इसका  रहस्य रोमांच, प्रेम और घृणा ,  भय और निर्भीकता सारे द्वंद्व  एक सामान तीव्रता से बहे जाते हैं।  हम सब अपनी अपनी इन लाइव कहानियों  को जी रहे हैं  और  एक दुसरे के मनोरंजन या जुगुप्सा का साधन  बने हुए हैं.  

Friday, 12 January 2018

Song of A Phoenix

My Dear Little Girl,


How are you ? It has been a long time since we have spoken to each other.  It has been more than ten long years of that December morning, a whole decade !!! when we made a promise to ourselves. I know, how much you exactly  remember every thing about that cold yet sunny morning. Right now, when I am writing this letter to you, I know, you are going through a tough phase of life. That is the reason, I am here to remind you something from the past , from that glorious and colorful past which you might be forgetting or perhaps, have lost belief on your own words.

The day and that moment  is still alive in my memories. Darling, in all those years, you have grown up in a beautiful, confident and mature woman; you have come across a long journey. You have crossed the oceans and treaded upon the  most stony and thorny paths. Sweetheart, your journey is a worth telling story of  struggle and hardships. Dreams, that you nurtured in your heart with the blood of your soul, however couldn't be fulfilled completely, still you managed to achieved some of them.  


Flames of passion, ambition and aspiration ... Flames of hopes and desires ... To become an IAS officer. How easy does it sounds.. No ?? Yes, it was easy; It was hell easy to fall in love with just the thought of becoming an IAS and enjoying all that position, status, powers and of course monetary gains that will come along with that lucrative post.     And you loved this dream from the depth of your heart and from the core of your soul.

Was it that easy ? especially, when you come from a small and traditional town. You dared to challenge all the barriers of society that draw the lines for second gender and expect them to be satisfied with whatever options and choices given to them. It was the rage of those hundred and thousand flames that you denied to get married with less educated men, becoming a housewife and to give up the  ambition of becoming an IAS. You decided to go to new Delhi for further coaching and study. The very first girl of your prestigious family who went out of city for STUDIES. People warned you about crossing the "right age" of marriage and producing children and if not then being left to rot like an old sprinter; yet you did not moved even a single inch from your decision. That was the power of those burning flames in your heart that nobody could stand in front of your aspirations.

My dear, how on earth could  anyone  have imagine that this meek, shy, not so out spoken girl  who can't even manage the  "Simple Social Talks"; who have not seen the WORLD out of her cozy and safe home, can take such bold and strong decision. However, your parents knew that their little girl can not only take this decision but will also carry it with all her might. 

Why am I calling you little girl !!! you were not that much little at the time of  those big decisions. But, do I not know that your inner self is of a little girl; giggling, chirping and living in your own castles of  dreams. Soul of a little girl, hidden in the body of  an adult woman; this is how you appear in front of the world.

I know, you do not want to recall all those bitter memories of day to day struggles and troubles, your ailments due to the tough routine and harsh weather of Delhi etc. The cycle of life has once again brought you on such a  juncture when you are feeling depressed and lost. The Physical ailments has given you sufficient reasons to cry for better sunny days of life. But remember your own words, that you spoke on that December Morning, " This is the bottom line of My Life. I can't go down any further. Now I have to rise upwards only. There is one way only and that Way goes Upwards straight."  Do you remember your own words, "I am the phoenix who will rise from it's own ashes." Only you could have said such words in those  tough times.

And you Rose up, you shone like a morning star; Yes My girl that was you, who wrote the IAS mains just after three days of a finger surgery (right hand index finger). Do you remember those Bloody Words of doctors who once declared that you need to consult a psychologist and all that bla bla bla... 

It was you, who proved all those people wrong, who said, "Ahh, SHE!!!! she is looking like an old woman with white hair and wrinkles on her face, what she will do now. how her parents are going to find a good match for her ?

They were all wrong. You prove them wrong. Your selection in State Administration Services and the Degree of NET gave them a befitted reply.  And even before that,  before this Tag of Officer and all that decorum, you found a hidden talent of yourself. A talent or say a quality that might have remained hidden inside the pages of your personal diary, bloomed up in a shape of Two Blogs. Yes !!!, Two Blogs . From My Desk and Life With Pen And Papers.  "From my desk" was a tiny step into the world of blogging, a window of your thoughts, imaginations and fantasia. This blog gave a voice to all your pain, tears, sadness and whatever feelings that had shattered you in different ways after the failure in IAS. Little girl, your first ever story  "Yatra" was uploaded on this blog. However, this blog was not just for literary work; you wrote various informative articles about different social economic issues on this blog. And then, you realized that writing stories, fictions, book reviews and personal experiences is something that you enjoy the most rather than the academic work. Hence, this  current blog "Life with Pen & Papers" came into existence. A journey of your literary work, no matter how small or less impressive it was;  all that mattered is, It was a world of your creations, a place that gave a platform for everything that you wished to showcased, be it writing or photography or participating in online contests. A warm place woven with the the emotions, thoughts, fantasies and impulses of your soul. 

This blogging and writing helped a lot; right ?? it gave a new recognition and new level of energy  to the name and person who was still going through the struggle phase in her career. It not just only diverted your negative energy into a positive mode but also rekindle all those little hundred and thousand flames that got diminish due to the infelicities of life. Those flames and their combined energy gave new wings to the phoenix who was slowly slowly rising from it's own ashes. The sparkle and heat of flames that grew more and more fierce with each post that you wrote on blog. And, remember, when you wrote your story of struggle of those years in two parts, titled; Koyaliya Mat Kar Pukar !!! There were mixed reactions; some of your so called well wisher Friends took it as a publicity gimmick or sympathy gaining idea in virtual world. Some others said that writing all this stuff wasn't necessary and maybe the things have been presented in exaggerative manner.

However, that was not the case. You wrote that story because it helped to clean out and wash out all that pain, depression and storms of defeats that were being piled up in your heart from a long time.It was like venting out all your emotions in one go !!!!! moreover, no matter what others said, it took courage to write down all those emotions and cycle of events that you have gone through. It took a hell lot of courage to tell your story to the world; to unfold the pages of personal life... to scratch the wounds again that were healed up. It was a journey to your inner self. 

Right now, when I am reminding you all these things, something from the past is trying to make a come back in our collective memories.  That Greeting Card !!!!, do you remember it ???, What was most appalling about that simple card ? Inside empty, just a scenery of mountains and a lake !!!! or was that the quote, printed at the bottom of the card which immediately caught your attention. Climb High Climb Far, Your Goal The Sky, Your Aim The Stars  without any second thought, you picked up the card and bought it.... bought it for  A Day that you imagined will come in Near future. You decided that one day when you will achieve your goal of becoming an IAS and the day when your Dreams will Come True; you will give this card to yourself; a kind of award or medal or whatever one may call it. In your heart, you knew that such a lovely gift is a worth to wait for. 


The inner side of the card is blank and you kept the blank space untouched for THAT Special Day. However, as the time passed by, this card got disappeared from your memory or the tough struggle of career and life forced you to forget this card. in both cases, darling ! it is the right time to pick this card again and write something in it and present it to yourself, as it was promised  a long ago..... There is never too late for anything.. And It is the perfect time to realize your own worth.... Be proud on what you have achieved in past years and Be Proud on all those wounds, the harsh experiences of life gave you. 










Once Again My Dear Girl, Roar Like a Tigress, Emerge from the Flames of fire pit. Remember, the proud words of your Mother when she said, "What other people's Sons could not do; My daughter has done that."  Let not her words get ruined by the harshness of life.. Little Girl, Do not let the splendour of those hundred flames get  diminish because these flames are the representatives of your own soul, your very existence, your personality, what you have become and how you wished to be recognized and remembered by the rest of the world. 



Your's Only,
 A little flame of your strong will.





This blog post has been written for the #AHundredLittleFlames contest at the platform of indiblogger.  The title of this book drove me to pen down my feelings about life and it's ups and downs. 


Image Courtesy : 1. The Lion Image and the Phoenix is from google.
                             2. The Greeting Card Pics are from my personal collection of greeting cards and not taken from internet. 

Friday, 7 March 2014

सड़कें और ट्रेन : एक अनुभव

सड़कें  आजकल मुझे एक अजब फिलॉसॉफी की तरह लगती हैं. हर रोज़ दफ्तर तक जाने के लिए मुझे दस किलोमीटर का रास्ता तय करना होता है.  और तब थोड़ी थोड़ी देर में मुझे सड़क के कई रंग रूप और नक़्शे दिखाई देने लगते हैं. जाने क्या क्या विचार सूझने लगते हैं. 

सड़कें एक फैले हुए जाल की तरह लगती हैं,  और सिर्फ जाल होता तो उसका कोई आदि - अंत भी हो सकता था लेकिन ये एक अंतर्जाल है, एक जंगल की तरह; गाड़ियों का, ट्रैफिक सिग्नल्स का और लोगों का.  यहाँ तेज़ रफ़्तार से पहियों पर सररर्र से भागती छोटी बड़ी गाड़ियां है, चार पहिया हो या दो पहिया सबको जल्दी से भी ज्यादा जल्दी है. और तब एक अजब सा ख्याल मुझे आता है कि भारतीय  सड़कें पूरी तरह समाजवादी हैं. हमारे यहाँ, दो पहिया, चार पहिया, बिना पहिया, साइकिल, रिक्शा, ट्रक, ट्रेक्टर,  ऑटो, बैलगाड़ी और पैदल सबके लिए एक ही सड़क है, जिस पर सबके लिए एक से  गडडे, धक्के, यहाँ वहाँ फैले पत्थर और किनारों से बुरी तरह कटी फटी, उधड़ी हुई  सड़क हैं. इस  निर्जीव  डेकोरेशन के बाद सड़कों पर रहने वाले या उनको खुला मैदान गार्डन वगरैह समझ कर वहाँ घूमने वाले जानवर भी समाजवादी ही हैं और किसी भी किस्म के भेदभाव में विश्वास नहीं करते। 

इसके अलावा समाजवाद का एक रूप ये भी है कि गाडी चलाने वाले सभी लोग (छोटी बड़ी सब तरह की गाड़ियां ) पक्के तौर पर संसाधनों पर समाज के सामूहिक स्वामित्व में मजबूत आस्था रखते हैं सब लोग मानकर चलते हैं कि सड़कें उनकी हैं, केवल उनके लिए बनी है  इसलिए वे जैसे चाहें  अपनी गाडी को चला दौड़ा सकते हैं. wrong side, right side, कहीं से भी कट मार के निकलना, जगह हो ना हो पर ज़बरदस्ती साइड से जगह बनाना या बीच में घुस जाना हम  सबका विशेष अधिकार है. (खबरदार जो इस पर किसी ने ऐतराज उठाया ) 

दो पहिया वाहन चालकों का ख्याल है कि उनकी ये दुबली पतली, हलकी फुलकी  गाडी  बेहद कम जगह घेरती है (bikers तो खैर सब "धूम" प्रेरित हैं ) इसलिए आड़ा तिरछा इधर उधर कहीं से भी गाडी निकालना उनकी ख़ास "स्टाइल" है. 

एक हैं चार पहिया वाले, इनमे ज़रा श्रेणीक्रम है … एक हैं बड़ी गाड़ियां जैसे  बोलेरो, स्कार्पियो, फिर हैं मध्यम साइज़ और आखिर में छुटकू कार जैसे बिचारी मारुती 800. तो ये सब लोग अपनी कार की साइज़ के हिसाब से सड़क पर अपना हक़ मानते हैं और उसी अनुपात में दूसरों से जल्दी आगे निकलने में लगे रहते हैं. जैसे बोलेरो और बड़ी लक्ज़री कार वाले छुटकू कार को  हड़काएँगे और ऑटो वाले को तो किसी गिनती में नहीं रखेंगे। अब बड़ी गाडी की बात हो और सरकारी गाडी  का ज़िकर ना हो ये हो नहीं सकता। ये गाड़ियां स्पेशल हैं, इनके ड्राईवर और अंदर बैठे लोग भी स्पेशल हैं. इनको फुल स्पीड भागने का विशेषाधिकार है, कृपया इसकी अवमानना ना की  जाए. 

इस सब के बाद हैं ट्रेक्टर, ट्रॉली, ट्रक, सिटी बस, टैक्सी वाले। जिनके बारे में कुछ कहना सूरज को दिया दिखाने के बराबर; कारण कि समाजवाद का मूल  आधार, शक्ति का स्त्रोत, क्रान्ति के वाहक यही लोग है. सर्वहारा  वर्ग, मजदूर किसान, निम्न वर्ग या निम्न मध्यम  वर्ग (बुर्जुआ सर्वहारा).  समाजवाद इन्ही कि कृपा से आया है और इनके कारण ही बना हुआ है. अतः सड़क पर इनके अधिकार किसी भी शाब्दिक  व्याख्या  से बाहर की चीज़ है. 

इतने अलग अलग किस्म की विविधता को समेटे भारतीय सड़कें अपनी सम्पूर्ण गम्भीरता, सहनशीलता और निस्पृहता के कारण मुझे एक बड़ा बहुत बड़ा डरावना जाल   लगती हैं. कभी chess बोर्ड वाला जाल, जहां चलने के नियम तो बने पर ऊंट, घोडा, हाथी कब कहाँ कैसे मुड़ेंगे, बैठेंगे पता लगना मुश्किल है.  और कभी ये मकड़ी का जला लगता है, समझ नहीं पड़ता कि कहाँ से निकलें, कैसे फंसे और कहाँ रुकेंगे। 

हर रोज़ गाडी चलाते वक़्त ऐसा लगता है कि गाडी के पहिये जिस तरह सड़क पर दौड़ते हैं वैसे पहिये ज़िन्दगी को भी लगे हैं तभी तो ये लगातार भागती जाती है बिना रुके बिना थके.  इसकी गति, लय ताल का कोई जोड़ नहीं, केवल सफ़र है मंज़िल नहीं।  जाने क्यों ये भागने का विचार मन में गहरे तक पैठ गया है. लगता है कि "सबकुछ" भाग रहा है समस्त ब्रह्माण्ड भाग रहा है लेकिन भागने के साथ ही कहीं कुछ अटका हुआ भी है. कुछ ऐसा जो बेहद मामूली है, कुछ फालतू है और कुछ कीमती या बेशकीमती भी है.   

सडकों से भी ज्यादा अगर कुछ जादुई है तो वो रेल की पटरियां है. लोहे की बनी पर बेहद लचीली पटरियां …ट्रेन के साथ साथ पटरियां भी भागती है, मुड़ती हैं, कभी साथ मिलती कभी अलग होती है. कहने को  है कि पटरियां कहीं नहीं जाती एक ही जगह स्थिर रहती हैं पर फिर भी नज़रों को साफ़ धोखा देते हुए वे ट्रेन के बराबर वेग से दौड़ती दिखती हैं. कभी आपने चलती ट्रेन में खिड़की से नीचे की तरफ देखा होगा तो वहाँ पटरियां अपना अलग ही खेल खेलती दिखेंगी। जैसे कोई मैजिक शो चलता हो वैसे ही ट्रेन भी जब धीमे धीमे रफ़्तार पकड़ती है तब आहिस्ता आहिस्ता पटरियां भी बदलती है, कैसे बड़ी सफाई से एक  से दूसरी पटरी पर पहुँच जाती है. कैसे अभी ये वाली पटरी इतनी दूरी पर समानांतर चल रही थी और कैसे अभी एकदम पास और फिर ट्रेन झट से उस पर चढ़ गई. कैसे  भागती दौड़ती पटरी बीच में ही रुक गई क्योंकि उसकी लाइन ख़त्म हो गई. आपस में क्रॉस होती, नदी की धाराओं की तरह शाखाएं बनाती पटरियां … किसी रहस्य से कम नहीं हैं.


सड़क पर जब बड़ी सफाई से खराब ट्रैफिक या टूटी हुई सड़कों पर हम गाड़ियां मोड़ते या निकालते हैं तब खुद पर बड़ा नाज़ होता है, बड़े ही सधे  हाथों से तेज़ रफ़्तार से 4th  या 5th गियर में गाडी दौड़ाते अपने ही अंदाज़ पर फ़िदा हुए जाते हैं हम. और तब मुझे ट्रेन  याद आने लगती है. ट्रेन  के लोको पाइलट जो पटरियों पर ट्रेनो को दिन रात दौड़ाते सकुशल अपनी मंज़िल तक ले जाते हैं तब लगता है कि उनसे ज्यादा एक्सपर्ट और daring ड्राईवर और कोई नहीं हो सकता।

जाने ये किस चीज़ का सम्मोहन है, स्पीड का, या रास्ते का या उन साधनो का जो रास्ता तय करने में हमारी मदद करते हैं. नहीं जानती।  





Thursday, 23 January 2014

Old Friend

old friend I’m sure you will never forget, Where we used to wildly play. 

The night was never an obstacle; To us, it was forever day. 

I’m sure you will never regret, The quarrels we used to have. 

We have offended each other well; But by it, learnt good from bad. 

I’m sure you will never trash, The memories we have constructed. 

The ones we often summon, When our souls become corrupted. 

I’m sure you will never reject, That I was ever a friend. 

Oh, how we spent the years fully; Years that surpassed an end. I’m sure you will never appear, At my doorstep ever again. I’ve never shown appreciation; So thank you dearly, old friends...



This Beautiful Poem is Written by My Amazing Brother Kamlesh Lalwani


Image Courtesy : Google


Wednesday, 25 December 2013

Free fall

Sitting Near by the Shore

You are Looking Straight into My face, Your Piercing Eyes..    

And I am Looking into the Mirror, Looking at My own Reflection 

Do I recognize Myself ???  For I don't Know .. 

You ask Me, What Happened to You ?

What's Wrong With You, Where are you ?? 

I said, I want to Go Beyond the Barriers 

I want to Sink Myself into the Deep Waters


मैं अपने आप में ही उलझी हूँ  मैं तुमसे क्या कहूं, मुझे खो जाने दो हवा में.

इन उलझे हुए ज़िन्दगी के बेसुरे तारों को ज़रा सुलझा लेने दो, इसकी लय ताल को वापिस लौटा लाने के लिए मुझे जाने दो.



I Don't Know How Am I Expressing Myself,  am I sounding Pleasant, Rude, Angry ... 

Please Don't Accuse me, Don't Blame me, Don't Expect Anything; for I have Lost my Senses as You Think 

I am Not That One Whom You Ever Knew, I am a Shadow of that Name and that Face 

मैं अपने आपे में ही नहीं हूँ

मैं रास्ते भूल रही हूँ

मुझे रास्ता तलाशने दो 

मुझसे सवाल ना करो, मुझे डर  लगता है उनसे  

वे मेरे चारों ओर  घेरा बना कर मुझे बाँध लेते हैं 

मुझे मत बांधो 

Let me Disperse Myself into the Air and in the Water and in the Sand ..

Tuesday, 20 August 2013

राधा बाई की लव स्टोरी --- पार्ट २

राधा की कोर्ट मैरिज में अभी कुछ वक़्त था .. लेकिन तब तक प्लानिंग भी तो करनी थी ना .. आखिर शादी होने वाली है। लेकिन तभी राधा ने फिर से ४ दिन की छुट्टी ली। पांचवे दिन देवी जी प्रकट हुई, आकर डाइनिंग टेबल की कुर्सी पर चुपचाप बैठ गई।

"अब क्या हुआ ?" 

" घर में बहुत झगडा हुआ था ?"  राधा जी उदास हैं।

और फिर जो किस्सा सुनाया गया वो इस तरह कि घर में इसी मुद्दे को लेकर हंगामा मचा  है, झगडा हो रहा है राधा और उसकी माँ के बीच और इसलिए राधा जी ने एलान किया है कि  वो खाना नहीं खायेंगी तब तक नहीं जब तक माँ,  हाँ  नहीं  कह देती और पिछले चार दिन से  सचमुच कुछ नहीं खाया ।

"क्या .. तू पागल हो गई है .." माताजी फिक्रमंद हैं।

"मैंने तो मन्नत मांग ली है, गाँठ बाँध ली है चुन्नी में ..तभी खाना खाऊँगी जब घरवाले मान जायेंगे।"

" खाना नहीं खाएगी तो क्या भूखी मरेगी?" 

"मैंने तो देखो मेहंदी में भी उसका नाम लिखवा  लिया है"   राधा देवी ने अपनी बायें  हाथ की हथेली आगे की … वहाँ लक्ष्मण नाम शोभायमान था. 

"अब अगर बच गई तो "उसकी" वर्ना भगवान् की, " राधा जी ने गहरी सांस ली.  

अब यकीन हो गया कि  कुछ  धमाकेदार होने वाला है.  और उसके लिए ज्यादा इंतज़ार भी नहीं करना पड़ा.  दो  दिन बाद  एक  नई  खबर आई ...

" माँ   मान गई है, कहती है कि लड़के वाले घर आये हमसे रिश्ते की बात  करने। अब परसों आयेंगे उसके घर से "सब लोग".  

"ये कैसे हो गया ??" 

" भगवान् ने सदबुद्धि  दी मेरी माँ  को, मेरी मन्नत पूरी हो गई, आज जाउंगी मंदिर प्रसाद चढाने।"


 उसके बाद शुरू हुआ सलाहों का दौर …. "अच्छी मिठाई और नमकीन मंगवा के रखना,  मेन  रोड वाली श्यामा स्वीट्स से लेना और उसी से गुड डे बिस्किट के पैकेट भी. और सुन तू अच्छी  सी ड्रेस पहनना। . है तेरे पास कोई ढंग की बढ़िया ड्रेस ??"   इस आखिरी सवाल ने मुझे चिंतित कर दिया, कहीं मेरी ही किसी ड्रेस का नंबर ना लग जाए ….  शुक्र था कि  राधा का जवाब हाँ में था.

"उसने मुझे कहा है कि   कोर्ट मैरिज करेंगे तो वो मुझे गोल बाज़ार ले जाएगा और वहाँ से नई  ड्रेस, पायल और मेकअप  का सामान खरीद कर देगा।" 

"वो सब जब होगा तब होगा , फिलहाल तो तू अच्छी ड्रेस पहन के ढंग से तैयार होना।" माताजी ने झिडकी और सीख दोनों एकसाथ  दी. 

फिर दो दिन इसी मुद्दे पर लम्बी और गंभीर किस्म  की वार्ताएं  हमारी डाइनिंग टेबल पर चलती रही. और फिर वो दिन भी आ गया, उस दिन राधा बाई ने छुट्टी ली ना सिर्फ उस दिन बल्कि उसके बाद तीन  दिन और भी. ज़ाहिर अब मेरे साथ माताजी का पारा  उसकी लगातार छुट्टियों की वजह से चढ़ने भी लगा और साथ ही चिंता भी बढ़ने लगी कि  आखिर हुआ क्या। … 

तो आखिर पर्दा उठा,  राधा देवी आई, बैठी और बिना पूछे ही उन्होंने सारा किस्सा शुरू से आखिर तक कह सुनाया। आप भी सुनिये लेकिन संक्षेप में।  

"उस दिन " राधा की होने वाली ससुराल का पूरा कुनबा आया, सास, ससुर,  उनके दोनों सुपुत्र, तीन सुपुत्रियाँ अपने पति-बच्चों समेत. वे लोग आये, लेकिन राधा की माँ ने उनमे से किसी से भी बात नहीं की, पानी तक नहीं पूछा, वे लोग काफी देर रुके, लेकिन ना माँ ने और ना राधा के पिता ने उनसे एक बार भी बात की. राधा ने ही उन्हें खिलाया पिलाया (बड़ी मिन्नतें मनुहार करके ). जाते जाते परिवार के मर्दों ने यही कहा कि उन्हें क्या अपमानित करने के लिए बुलाया गया ? औरतों का रुख फिर भी थोडा सहानुभूति का था. यहाँ तक आते आते राधा का रोना शुरू हो गया, उसने किस्मत को कोसा, अपने नसीब को, अपनी माँ को भी. हमारी माताजी ने उसे तसल्ली दी, चाय पिलाई, बिस्कुट खिलाये, राधा जी का चित्त स्वस्थ हुआ और चुन्नी में एक गाँठ और बाँध के वो फिर से अपने काम में लगी.

लेकिन अब मामला गंभीर हो चला था. राधा की शादी तो दूर उसकी  लव स्टोरी ही खटाई में पड़ती दिख रही थी. और फिर करीब दस दिन और बीत गए,इस  बीच लक्षमण दास का कोई  फोन नहीं  आया और जब राधा ने फोन किये तो उसने ज्यादा बात ही नहीं की. राधा परेशान थी, क्योंकि लक्ष्मण अब या तो फोन उठा नहीं रहा या फिर बाद में बात करने का कह कर काट देता है..

"उसका भाई कहता है कि  ऐसी लड़की को घर में ब्याह के नहीं लाना जिसकी माँ ने हमारी इतनी बेईज्ज़ती की."  राधा उवाच।

" फिर अब लक्ष्मण क्या कहता है?" माताजी उवाच. 

"वो कुछ नहीं कह रहा, लेकिन मैंने उसे समझाया है कि शादी तो  मुझे करनी है, मैं तो तैयार हूँ ना, माँ ना माने  तो ना माने"  राधा का सोत्साह जवाब.  

"तेरी माँ क्या कहती है ?" माताजी गंभीर हो चली हैं.

"माँ तो कहती है कि  अगर मैंने उस से शादी की तो मुझसे सारे रिश्ते तोड़ लेगी और मुझे कभी घर नहीं आने देगी, मेरी बहन शोभा भी यही कहती है."  राधा की आवाज़ भी अब उदास हो गई. 

"फिर तो सोच समझ के ही कदम उठाना, अगर लक्षमण भी अपनी बात से फिर गया तो तू कहाँ जायेगी।" 

"नहीं, मुझे विश्वास है, "उसने मुझे कहा है, वादा किया है, अमावस को छुट्टी होती है, उस दिन हम कोर्ट मैरिज कर लेंगे, उसने वकील से बात कर ली है … गोल बाज़ार जाकर  … " राधा फिर से सुख सपनों में खो गई.

दिन पर दिन बीते, अमावस भी आई और निकल गई पर  उस दिन राधा देर से आई  और कई दिन बाद हमने राधा को बहुत खुश देखा …मोबाइल में रेडियो फुल वॉल्यूम चल रहा था. कारण पूछने की नौबत नहीं आई, राधा धम्म से कुर्सी खींच कर बैठ गई और बोली...  " आज तो हम पिक्चर  जाने वाले थे. उसने फोन किया था दो दिन पहले कि  … वो फिल्म आई है ना आशिकी २  … वो दिखाने ले जाएगा, लेकिन आज उसके पिता जी की तबियत अचानक बिगड़ गई तो उनको लेके अस्पताल गया है, मुझे रास्ते में मिला था तब बताया।  राम करे जल्दी ठीक हो मेरे ससुर जी." 

माताजी और मैं मुंह और कान दोनों खोल कर ये सब सुन रहे थे और सोच रहे थे कि  कहानी में ये नया ट्विस्ट कैसे आ गया.  

  
 To Be Continued ...

Photo Courtesy :-- Google 


Final Part of the Story can be read Here









Thursday, 4 July 2013

Before I Die

Before I Die, Let Me Sing One Last Time

Before I Die, Let Me Dance One Last Time 

Before I die, Let Me Laugh Freely One Last Time

Before I Die, Let Me Smile One Last Time

Before I Die, Let Me Explore Those Lofty Heights One First and Last Time

Before I Die, Let Me Touch That Blue Sky One First and Last Time

Before I Die, Let Me Spread My Wings and Fly To The Unknown Horizons One Last Time 

Before I Die, Let Me Sleep On Clouds One First and Last Time

Before I Die, Let Me Awake With A Golden Morning One First and Last Time

Before I Die, Let Me Feel that Beautiful Night Which Would Not Bring Sorrows One First And Last Time

Before I Die, Let Me Fall in Love One First and  Last Time

Before I Die, Let Me Feel the Rain Drops on My Cheeks One Last Time

Before I Die, Let Me Lost in Your Arms One First and Last Time So That I Could Never Return Back

Before I Die, Let me Kiss You One First and Last Time So That I Can Sleep Peacefully 

before I Die, Let Me ... Let Me Live One First and Last Time With My Volition and Will

Wednesday, 16 November 2011

When I Got Lost--- Part 2


However, this situation remained no longer; she made herself   busy with floral vines and in search of that rabbit... However, the enthusiasm was missing.

Then, her eyes fell on that FLOWER…the flower in lake... It was still there. She wanted that flower …she just wanted to have it... but how... it was far …ahh, who cares...She was thinking…
I want this... 

She looked here and there, may be something she can find...  She started searching. After a while, she found a long twisted broken branch of a tree…”humm, perhaps,  this can help..”

She entered into the water... It was cold.. Moreover, the bottom of lake was a bit slippery too... She was moving carefully... slowly-slowly …now half of her body was in the water. The flowers, she was wearing, as ornaments were now loosing up and getting scattered on water surface. Only the crown remained on her head, but she removed it too. Suddenly, she felt something... The cold water…its touch was uncanny... An enchanting atmosphere was surrounding her senses. She let herself lost in that magical moment of heavenly sensation. Water was penetrating her skin…it was drenching her soul, her spirit. She stayed in that position for a while... She even forgot the reason, (the flower), that brought her here, into the water.

After a while, as a thought struck her mind and she felt a bit scared, she came out of that magical world. Regaining her consciousness, she then, looked at that flower... Carefully she stretched the branch that she carried with her and gently pulled the flower stalk... After a couple of attempts, she successfully pulled and plucked the flower. Then, she came out of the lake.

Flower was bigger than other normal flowers and its fragrance was overwhelming her senses.. Or maybe she was still feeling that mystique aura. She made a loose chignon of her hair and tugged the flower in it. She went back to the lake … saw herself in the mirror of lake... Flower was looking extremely pretty or was that her imagination, which was making it pretty? She did not know.

…and then, once again she saw that rabbit, doing something near a tree…both were aware of each other’s presence and were exchanging some glances… girl was smiling and rabbit was twinkling his eyes. Finally, he moved to a tree-grove, curiosity led her to follow him once again. .She entered into that grove... and what was there … more three-four rabbits. 

She took a quick look of the surrounding and her face got delighted with a childlike cheerfulness, engulfing her mind, her soul into a heavenly feeling.  She joined those little fluffy friends or they joined her... cannot say … but one thing was sure that they were enjoying each other’s company. More couple of hours went like this... She forgot about the rest of world... she forgot the time and its barriers… even she fall asleep for a while... She was dreaming. Dreaming about the “other sides”, about the reflections... and about the rabbits. 

A loud voice broke the silence.  Somebody is calling.. She woke up.

“What kind of noise is this?” She whispered. She came back to the lake. 

That boy, the same boy, was wandering here and there, looking all around and calling her name ..

“June, June…are you there?” 

She was surprised to see him back. For a minute, she stayed quiet and watched his activities.

“So you are here...” He was happy to see her, he was breathless still, a broad smile spread on his face. She noticed it and came towards him. She was still looking at him with a wonder. 

“Say something…I thought, you might have gone... But, you are ..”

“Yes, I was here only.” she said slowly. He noticed that unsaid happiness and unexpressed joy behind those words.

“How you came back.. I thought you are gone. Your people were calling you.” She asked

“Yes, some work…but I finished it and came back to see whether you are still here…” His breath was now getting normal.

She was listening to his words … carefully.

“So, what were you doing all the time? Did not you get afraid?”

“Afraid of what?”

“This place, all alone...”

He left the sentence incomplete and asked almost in a loud manner... ”What happened to those flowers?”

First, she laughed…then, she said, “They are gone”

“Gone??? Where?” He was getting confused. Thousands of thoughts were storming his mind…

She was smiling; her eyes were sparkling with a mystery. Holding a silence, as she is hiding something, she giggled and repeated, “They are gone”

He was still in same situation... Wanted to ask, but did not know how?

“Did you not see this...?” She pointed to the flower in her hair. Her face was now glowing with a feel of victory. He couldn't get her, but then, the very next moment, he looked at the lake. (They were not much far from lake) and again at the flower..


“How did you do that ?” His eyes were widened with a great surprise.

She smiled, “Just did that. I went into the water and plucked it with a broken branch”. She said as a little child telling about her good work at school.

“Are you crazy? “You went into the  water?!!!!!”

“Yes...” She said in careless manner.

“You are crazy…completely crazy”. “It could have been risky... don’t you know that”. 

“Relax, there was nothing as such. It was neither risky nor any troublesome task.”

Her tone remained careless and ignorant to his question. He listened more words than she spoke and understood more than she actually meant. His enthusiasm and happiness of seeing her, was now diminishing.

Meanwhile, she was going back to the tree grove...

“Where are you going now?” He was still confused.

“Oh, I...I am... I want to show you something, come... come”

Though, He did not ask any question, yet he followed her with a heavy heart. Soon they were near that grove.  She seemed disappointed, rabbits or any sign of them was not there.

“Where are those rabbits?”

“What rabbits?”

“Here, I was playing with them all the time when you were not here.”

Now, he got more disconcerted... ”I never saw any rabbit here.”

“But, they were here.” ….

“Anyway, come, see this...”

 She went to a huge banyan tree and held a thick vine duo, which was looking as a nature made swing. She sat on it and slowly-slowly started swinging on it...up and downwards….

“Be cautious, lest you should fall.” He was worried and upset as well.

She laughed and for that moment, her laughter sounds like a waterfall …falling from high hills…He was looking her with another surprise... “You are crazy...”


Soon the swing caught some speed. And, as it was not enough for her, so she started turning it round in circular motions. He was, once again astonished.  Her laughter and that loud expression of joy were creating magnetic waves, engulfing everything that was presented on that moment of time on that piece of land  ... and she,  she was hardly aware of all that and was enjoying the swinging only…He felt that he was not able to move eyes from her... or maybe he doesn’t wanted to do that.. Meanwhile, she noticed it.. 

She noticed his eyes…there were aspirations, expectations, ambitions and  ...and lot more things. And in her eyes,…he saw a dream, hidden behind the sparkling curtains. He stepped forward…

“You have not asked my name yet.”

“I know your name.” Another careless reply.

“You know!!!!!!!!! But, I have not told you... then, how…how you know?? “He was now standing in front of her.

“What…”  For a second she stopped laughing and seemed answer less...

He repeated the question…Her smile came back. Eyes were looking to an unknown horizon, when she said…

“Your name is Mirage …Your name is Rainbow Phantasm.”

He stopped the swing with a strong grip of hands and looked to her, but she softly removed his hand and stood up from the swing.

He was speechless, but wanted to say something.

She heard…She turned back…but what is this...

Everything  ... around her, including him, was getting disappear in a vortex. She shouted with fear... she extended her hand to catch something…but it was late...

“Stoppppppp…” Her breath was fast and she was sweating…

“Soniya, Rani, what happened  ...It was just a dream. Relax...” Those were her parents.

Her cell-phone ring tone rang up…” Chhoti si kahani se baarishon ke paani se..saari vaadi bhar gai…”   





The First Part of the Story is Here



.











Friday, 22 April 2011

बिन्नी आखिर बिन्नी क्यों है ?

 बिन्नी आखिर बिन्नी क्यों है..वो और कुछ क्यों नहीं बन जाती.. कुछ भी, कैसी भी, लेकिन बिन्नी तो ना हो. क्योंकि उसके बिन्नी होने से लोगों को बड़ी तकलीफें, बड़ी  शिकायतें और...और पता नहीं क्या क्या हैं... उनके लिए बात करने का, सोचने का, चर्चा का सबसे  बड़ा मुद्दा ही यही है कि बिन्नी आखिर बिन्नी क्यों है ?? वो बिन्नी ही क्यों बनी हुई है ? आखिर कैसे अभी तक बिन्नी है...?? 

 अब आप पढने वाले  लोग ज्यादा परेशान  हो और बिन्नी का नाम-पता-ठिकाना , बायोडाटा जानने की इच्छा ज़ाहिर करें , इसके पहले मैं बता दूँ कि बिन्नी एक फिल्म में देखी थी, कैरेक्टर  का नाम बिन्नी था, एक्ट्रेस थीं अनीता कँवल  और उस फिल्म में भी यही सवाल था की..बिन्नी आखिर बिन्नी क्यों है???  
 भला बिन्नी के बारे में इतने सवाल क्यों हैं? चलिए जानने की कोशिश करते हैं...  

 बिन्नी के बारे में सबकी अलग-अलग राय है, कोई कहता है बड़ी ही नकचढ़ी है, पता नहीं खुद को कहाँ  की  महारानी समझती है , तो कोई कहता है कि बड़ी सीधी सादी सी है, कोई कोई लोग intellectual भी समझ बैठते हैं (वैसे इसमें उनकी कोई गलती नहीं, बिन्नी के शौक और आदतें ज़रा "हटके" किस्म  के हैं),  पर कुछ  लोग ये भी कहते हैं और सही ही कहते हैं  कि आज भी ५० साल पुराने ज़माने में जी रही है..   

बिन्नी की मम्मी का कहना है कि उन्होंने लाख कोशिशें की, कि ये लड़की बिन्नी ना बने पर as  usual  उनकी किसी ने नहीं  सुनी . बिन्नी के पापा का कहना है कि उन्हें अंदाज़ा नहीं था की ये लड़की बिन्नी बन जायेगी...पर अब तो बन गई सो बन गई ... अब ज़रा बिन्नी के करीबी दोस्तों की भी राय जान ली जाए...अब करीबी हैं  या दूर दराज के , ये तो ठीक से बिन्नी को भी नहीं पता, पर कुछ तो, कहीं तो हैं ये सब लोग...बहुत अधिकार से  अपनी  बात कहते हैं..कोई फरमाता है कि बहुत कर ली तुमने मनमर्जी, अब हम जो कहते हैं वो सुनो और मान लो, क्योंकि हमने दुनिया देखी  है और तुमने उस दुनिया की परछाईं भी नहीं  देखी  . ..हम जानते हैं कि  तुम से क्या होगा और क्या ना होगा..बेकार ऊँचे दर्जे की बहस में ना पड़ो..  ( और ठीक ही कहते हैं..बिन्नी ने सचमुच दुनिया नहीं देखी, लेकिन दुनिया ने ज़रूर बिन्नी को देखा है और लगभग हर संभव नज़र से परखा भी  है, अब इस जांच -परख में बिन्नी कितने नंबरों से पास या फेल हुई ये ना ही पूछिए..)

.एक ज़नाब हैं जिनकी नज़र  से बिन्नी संसार की सबसे  नादान, मूर्ख और यूँ कहें की सुपर फ्लॉप किस्सा है....बेचारी कुछ भी, कोई सा भी काम ठीक से  नहीं  कर सकती.. (अब बिन्नी मानती है  कि इन भाई साहब  की  कोई गलती नहीं, बिन्नी ने आजतक ऐसा  कोई तीर भी तो नहीं मारा कि लोगों की राय बदल सके..इसलिए वो चुप होकर सुन लेती है )..


और भी कई लोग हैं , पर बिन्नी को अभी ठीक से नहीं पता कि उन चेहरों , उन कहकहों , उन लफ़्ज़ों के पीछे क्या छिपा है..और बिन्नी को जानने में दिलचस्पी भी नहीं है..



 बिन्नी को नहीं बनना जो उसका मन नहीं चाहता  या वो वही करे जो लोग उसके लिए ठीक समझ रहे हैं  या लोगों को लगता है की अब बस यही और इतना ही ठीक है.. अब यहाँ बिन्नी को "साहब, बीबी और गुलाम" फिल्म का एक सीन याद आता है, जहां रहमान घर से निकल रहे हैं कहीं जाने के लिए और मीना कुमारी उनको रोक रही है.. रहमान कहते हैं कि, " छोटी बहू, तुम भी और बहुओं की तरह साड़ियाँ खरीदो... गहने बनवाओ..
तब मीना कुमारी कहती हैं.. "मैं और बहुओं जैसी नहीं हूँ जी ..मैं और बहुओं जैसी नहीं हूँ.. ?

रिश्तेदारों की नज़र में बिन्नी किसी के लिए ईर्ष्या की वजह, किसी के लिए gossip  का टॉपिक, किसी के लिए मज़ाक बनाने का उपयुक्त निशाना ..किसी के लिए उसका होना ना होना बराबर सा...यानि जितनी बड़ी दुनिया उसके उतने ही रंग--रूप..  अब ऐसा भी नहीं कि बिन्नी को इन सब चीज़ों की कोई परवाह ही नहीं...वैसे पहले तो कभी थी ही नहीं..पर अब होने लगी है..तो इसलिए जब बिन्नी बहुत ज्यादा परेशान हो जाती है तो थोड़ी देर के लिए  एक  अलग दुनिया में जो एलिस इन wonderland , मिकी माउस, टॉम एंड जेरी की है, वहाँ भाग जाती है...


हमेशा से ही बिन्नी देखती आई है कि यहाँ सब लोग, मतलब मम्मी-पापा, दोस्त, सब लोग उसे अलग-अलग directions में खींच रहे हैं ...कोई चाहता है ..बिन्नी तो बस ऐसी बने , वैसी बने , ये हो जाए, वो हो जाए...पता नहीं क्या हो जाए...पर मुसीबत ये रही कि बिन्नी इनमे से कुछ भी नहीं बन पाई ....क्यों???..क्योंकि उसकी नज़र का क्षितिज, उसकी आँखों का सपना कहीं और ही था...अब कहाँ था, ये तो बेचारी बिन्नी को भी ठीक से नहीं पता था...और यहीं गलती हो गई बिन्नी से, बिना रास्ता जाने, मंजिल ढूँढने की.

पर ये भी कौनसा  आसान काम था ...इस पूरी हायतौबा में हर कोई चाहता है कि बिन्नी उसके बताये हुए , तय किये हुए  सांचे में ढल जाए, फिट  हो जाए...और इसी कोशिश में सब लोग लगे हैं, मुसीबत तब आती है, जब ये सब के सब एक साथ, एक ही समय, बिन्नी को अलग-अलग directions  में खींचना और सांचे में पैक करना शुरू कर देते हैं..वो भी पूरे दमखम से ..अब बिन्नी कहाँ भाग जाए, तब उसका मन करता है कि सारे बंधन छुड़ा के भाग जाए कहीं, अकेले ही, दूर..कहीं भी..कुछ वक़्त के लिए ही सही ..पर ..कहीं ..चला जाए..

  अब यहाँ  एक गाना याद आ रहा है.. "हम तो भाई जैसे हैं, वैसे रहेंगे..अब कोई खुश हो या कोई रूठे ..इस बात पे चाहे हर बात टूटे ..समझे ना समझे कोई  ..हम यही कहेंगे.."...हाँ माना थोडा मनमानी जैसी बात है ये..पर अब क्या करें..आखिर बिन्नी है...इतनी आसानी से किसी की सुन ले तो फिर चाहिए ही क्या...ना हो सबको उससे इतनी शिकायतें, ना हो इतनी हाय तौबा, ना हो ये सारे  सवाल...

पर बिन्नी कहती है कि बिन्नी होने में क्या बुराई  है, हाँ मान लेते हैं कि दुनियादारी के लिहाज़ से तो किसी गोल, चौकोर, तिकोने या और किसी खांचे में तो फिट नहीं बैठती...पर फिर  भी  अगर बिन्नी, बिन्नी ही रहे तो किसी का ऐसा  क्या बिगड़ जाएगा..और बिगड़ता भी हो  तो बिन्नी को कौन फिकर पड़ी है..

आप कहेंगे कि ये बिन्नी बड़ी stubborn  और जिद्दी किस्म की लग रही है ..तो जवाब है हाँ,  थोड़ी तो जिद्दी है ही...इसमें तो कोई  शक ही नहीं ...फिर आप पूछेंगे कि आज अचानक बिन्नी को क्या ज़रुरत पड़ गई,  अपना किस्सा- कहानी सुनाने की.. तो इसका जवाब ये है  कि  ..हमेशा से  ही बिन्नी सबकी सुनती आई है, तो सोचा आज वो भी अपने मन की कह ले ..अब मन की करना तो मुश्किल काम है, पर मन की कहना आसान है, इस पर ना कोई रोक टोक है ना ही किसी को कोई ऐतराज़ ...आखिर democarcy है भाई..

अरे हाँ आप लोग कहीं ये तो नहीं  सोच रहे कि बिन्नी को दुनिया --जहान से  सिर्फ़ शिकायतें ही शिकायतें हैं...नहीं ऐसा कुछ नहीं ...हम सबको अपने तरीके से सोचने का हक है..हर किसी को अपने नज़रिए से  दुनिया को देखने और उसे अपने मन मुताबिक बनाने का भी हक है..और फिर जब बिन्नी को, बिन्नी होने का हक है तो बाकी लोगों को भी तो अपने अपने हक हैं.. पर मुश्किल तब हो जाती है, जब हम दूसरों के हक को स्वीकार ही नहीं कर पाते..लगता है कि बस जो हम सोच रहे हैं  वही सही है.. ..बिन्नी को किसी से शिकायत नहीं...जिसे जो अच्छा लगे उसे वो करने दो,  कहने दो...

..और बिन्नी को बिन्नी रहने दो...उसके लिए खुद को  बदल पाना ज़रा मुश्किल है..और इस तरह की खींचातानी से  तो वो नहीं बदलेगी.. वैसे भी बिन्नी हमेशा ही थोडा थोडा सबके मन मुताबिक  होने की, बनने की, कोशिश  करती रही, कि जिससे थोडा थोडा सब खुश हो जाएँ, लेकिन इस थोड़े बहुत के झमेले में कोई भी पूरी तरह से  खुश नहीं हो पाया और बिन्नी के खुद के खुश होने का तो सवाल यहाँ है ही नहीं ...इसलिए..अब बिन्नी  सोच रही  है कि अपनी donald  duck  वाली दुनिया में ही लौट चलें (काफी सुन्दर और सुकून भरी जगह है..आप भी कभी आइये..) .. ..