Showing posts with label car. Show all posts
Showing posts with label car. Show all posts

Tuesday, 1 July 2014

कार का कनेक्शन

CarConnect.in, ये नाम मैंने इंडीब्लॉगर पर देखा और सोचा कि  क्यों ना इस कांटेस्ट में पार्टिसिपेट किया जाए, आखिरकार अब मुझे भी कार ड्राइविंग का और स्पीड का चस्का लग चुका है. जब बात हो रोडट्रिप्स की, फैमिली के स्टेटस की और कम्फर्ट की,  तब कार के बारे में ना सोचा जाए ये हो नहीं सकता। पर फिर एक झिझक सी हुई कि  हिंदी में कांटेस्ट एंट्री ?? कोई पढ़ेगा भी ?? या इस पर किसी का ध्यान ही नहीं जाएगा ?? लेकिन फिर सोचा कि कार खरीदने और चलाने वाले लोग क्या  हिंदी नहीं बोलते या समझते और फिर कार तो हमेशा से हिंदुस्तानी लोगों के लिए एक ख़ास आकर्षण रही है फिर चाहे वो पुराने वक़्त की अम्बेस्डर हो या 80 और 90 के दशक की "सड़को की रानी" मारुति या  आज के वक़्त की कोई भी लक्ज़री या स्पोर्ट्स कार.  तो ऐसे में मैंने तय किया कि  इस वेबसाइट का रिव्यु मैं हिंगलिश में लिखूंगी ताकि हर कोई मेरी बात आसानी से समझ सकें और इस वेबसाइट के बारे में  जान सके और वैसे भी हिंदी में किसी कार वेबसाइट का रिव्यु इंटरनेट पर होगा ऐसी संभावनाएं बहुत कम  ही हैं.  तो चलिए बात शुरू करते हैं CarConnect.in  के  बारे में. 


इस वेबसाइट पर जब पहली बार विजिट किया तो कुछ अनोखा सा लगा, पहले लगा कि  अरे ये इतना सिंपल सा होम पेज, ना कोई एड, ना यहां वहाँ से एकदम पॉप अप होते बॉक्स और ना कहीं कारों की तसवीरें। पहले लगा कि  ये क्या गड़बड़ झाला है. सिर्फ कुछ टैब्स, मैन मेनू बार में... पर फिर समझ आया यही तो है जो CarConnect.in को बाकी कार वेबसाइट से अलग  बनाती है.  CarConnect  जैसा कि  नाम से ही समझ आ जाता है कि ये वेबसाइट कार के बारे में हैं,  इसी  बात को ध्यान में रखते हुए इसे पूरी तरह यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस के साथ बनाया गया है. लेकिन सिर्फ कार कह देने से बात पूरी नहीं होती, ये एक खास जगह है;  कार के साथ साथ कार ड्राइवर्स, कार लवर्स, लम्बी यात्राओं के शौकीन उन क्रेजी लोगों  के लिए,  जिनके लिए कार सिर्फ एक मशीन नहीं बल्कि ज़िन्दगी का एक हिस्सा है. " My Car, My Passion".  वो कनेक्शन, वो लगाव  जो हम अपनी कार के लिए महसूस करते हैं ( कुछ वक़्त पहले मैंने अपनी पुरानी कार बेच दी और उसकी जगह नई  कार खरीदी, वो पुरानी थी पर मैं उसे खटारा नहीं कह सकती; शायद इसीलिए उस कार को एक्सचेंज देने से पहले  मैंने आखिरी बार उसकी कुछ तसवीरें ली).

CarConnect.in मानव स्वभाव के sunny- social- side  को कितना महत्त्व देती है ये इस बात से पता चलता है कि वेबसाइट के मेनू बार में नौ में से छह टैब  सिर्फ सोशल इंटरैक्शन के लिए ही रखे गए हैं.  जैसे ही आप होम पेज पर आते हैं तब  दो चीज़ें आपका ध्यान खींचेंगी, "कार एक्सपीरियंस" और  "लॉन्ग ड्राइव",  नाम के दो लाल रंग के क्लाउड्स.  और तुरंत ही आपके अंदर  की जिज्ञासा जाग जाती है और तभी आपकी नज़र पड़ती है दायीं तरफ की साइड बार पर; जहां पर आपको कुछ ऑप्शन विंडोज दिखती है, मोस्ट पॉपुलर लॉन्ग ड्राइव एक्सपीरियंस, मोस्ट पॉपुलर कार एक्सपीरियंस और चैट रूम  वगैरह। पॉपुलर एक्सपेरिएन्सेस और उनसे जुड़े नाम और चेहरे।  आप तुरंत उनको पढ़ना चाहेंगे लेकिन रुकिए, यही तो ट्विस्ट  है CarConnect.in में. यहां आपको वेबसाइट का एक हिस्सा बनने के लिए अपनी फेसबुक प्रोफाइल के ज़रिये लोगिन करना होगा; एक प्रोफाइल क्रिएट करिये और बस शामिल हो जाइए कारकनेक्ट के क्रेजी कार पैशनेट लोगों की दुनिया में.

आप यहां किसी कार के बारे में यानी उसकी ड्राइविंग, रखरखाव वगैरह के बारे में अपने अनुभव शेयर कर सकते हैं या अपनी किसी रोडट्रिप के बारे में लिख सकते हैं. ये बिलकुल किसी पर्सनल ब्लॉग पर पोस्ट करने जैसा है, फर्क सिर्फ यही है कि  यहां वेबसाइट का खुद का ब्लॉग है जिसे यूजर/मेंबर्स  इस्तेमाल करते हैं और उसे  अपने अनुभवों से "एनरिच" करते हैं. मेरे ख्याल से ये एक बढ़िया आईडिया है कि एक प्रोफेशनल कार  वेबसाइट  लोगों  को अपनी कार से जुड़े अनुभव को दूसरों से शेयर  करने के लिए एक फोरम दे रही है. लगभग हर इंसान के पास अपनी कार से जुडी कुछ खास बातें होती है, फिर भले ही उस मॉडल और ब्रांड  की कार और बहुत से लोगों के पास हो लेकिन उस कार  को चलाने और उसके इस्तेमाल के बारे में सबके अनुभव अलग ही होते हैं. इस शेयरिंग का एक फायदा और भी है कि किसी भी कार के बारे में उसके मालिकों के निजी फर्स्ट हैंड अनुभव जानने को मिलते हैं.

लगभग यही चीज़ लॉन्ग ड्राइव एक्सपीरियंस के बारे में भी कही जा सकती है. आपको कार चलाने का शौक है तो बताइये दुनिया को कि  आप अपनी कार को कौनसे अनजाने, अनदेखे, पहाड़ो, रेगिस्तान, समुन्दर के किनारो या कच्चे रास्तों पर ले गए ? उन रास्तो, मंज़िलों और स्पीड  के रोमांच को शब्दों के ज़रिये सारी दुनिया को बताइये। CarConnect.in का लीडर बोर्ड ऐसे ही पैशनेट लोगों से आपको रूबरू करवाता है. और जैसा कि मैंने पहले ही बताया कि यहां  आपको फेसबुक प्रोफाइल के ज़रिये ही एंट्री मिल सकती है तो ज़ाहिर है कि  लीडर बोर्ड पर वही तस्वीर और नाम दिखेगा जो आपके फेसबुक प्रोफाइल पर है. इसका मतलब ये कि  अगर आप अपनी पहचान छुपाना चाहें और अपनी "सीक्रेट छुट्टियों" या "एडवेंचर्स" के बारे में अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को ना  बताना चाहें तो कोई मुश्किल नहीं बस एक फेक आईडी बना लीजिये और बस हो गया ना  काम आसान।  और हाँ ये जो CarConnect वाले हैं ना,  उन्होंने हम users को लुभाने या पटाने के लिए Browny Points का भी इंतज़ाम किया है. जैसे जैसे आप अपने कार और ड्राइव एक्सपीरियंस शेयर करते जायेंगे वैसे वैसे आपके प्रोफाइल पर सिल्वर, गोल्ड, प्लैटिनम, वगैरह badges  के चार चाँद लगते जायेंगे यानी आप  कार लवर्स की इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर पॉपुलर होते जायेंगे; और तब आपका नाम भी होम पेज के दायीं तरफ की उस साइडबार पर दिखेगा, जिसके बारे में मैंने पहले बताया था. 

मैंने यहां कई ब्लॉगर्स के अनुभव पढ़े, लेह लद्दाख की ऊंचाइयां, जयपुर और मैसूर, विशाखापट्टनम और कोलकाता के रंग ...  यहां सब कुछ है; कहानियां है, कविताएं हैं, Travelogue है  … लेकिन वजह सिर्फ एक  "कार". 

बहरहाल, ये तो हुई अनुभव और परख की बात. CarConnect.in को सोशल कम्युनिटी की तरह तो बनाया ही गया है लेकिन ये सिर्फ इसका एक पहलू है; मान लीजिये कि  आपको इस ब्लॉगिंग वगैरह में दिलचस्पी नहीं  तो क्या ये वेबसाइट आपके किसी  काम की नहीं ?? जी नहीं, ऐसा बिलकुल भी नहीं है. आपको किसी नई  कार के बारे में  जानकारी चाहिए तो यहां देखिये "कार न्यूज़"  और "न्यू लॉन्चेस"  सेक्शंस में आपके हर सवाल का जवाब है.  कारों की दुनिया में होने वाली हर हलचल यहां मौजूद है और उसे लगातार अपडेट किया जाता है, यानी यहां आपका कार ज्ञान बढ़ाने का पूरा इंतज़ाम है.  अगर आपके पास नई कारों के बारे में कोई दिलचस्प जानकारी है और आपको वो यहां नहीं दिख रही तो कोई बात नहीं अपनी जानकारी को दूसरों के साथ  बाँटिये "कार न्यूज़" सेक्शन के ज़रिये।
आप नई  कार खरीदने वाले हैं और आप अलग अलग कारों को compare करना चाहते हैं. तो आइये "Compare Cars" में.  कोई भी दो कार चुनिए, उन्हें compare  करिये, आपको एक पीडीएफ फाइल अड़तालीस घंटे के भीतर भेजी जायेगी जिसमे उन दोनों का पूरा तुलनात्मक विवरण होगा। इस पीडीएफ का फायदा ये है कि  आप इस सारी  जानकारी को प्रिंट कर सकते है, अपने कंप्यूटर में सेव कर सकते हैं  और आपको  बार बार वेबसाइट पर जाने की ज़रूरत नहीं !!!!!!  वैसे "कार न्यूज़" सेक्शन भी आपको किसी भी नई या पुरानी/अपग्रेडेड  कार के बारे काफी अच्छी  जानकारी  उपलब्ध करवाता ही है, लेकिन ये पीडीएफ वाला तरीका मुझे काफी यूनिक लगा. ये उन लोगों के लिए बढ़िया है जो ज्यादा इंटरनेट सेवी नहीं है और जिन्हे हार्ड कॉपी इनफार्मेशन के साथ काम  करना ज्यादा आसान लगता है. 

तो इस तरह CarConnect.in  एक अनोखी वेबसाइट है जो कार और उसे चलाने वालों के बीच के ना दिखने वाले कनेक्शन को अपने  ब्लॉग, चैट रूम और लीडरबोर्ड जैसे फ़ीचर्स के ज़रिये सामने लाती है.  सिर्फ जानकारी मुहैय्या करवाने वाली और कार ब्रांड्स का प्रमोशन करने वाली websites  की भीड़ में  कारकनेक्ट अपने इन lively फीचर्स के कारण यूजर को ज्यादा आकर्षित करती है. ये एक तरह से हमारे गूगल प्लस, फेसबुक, ट्विटर वाले सोशल नेटवर्किंग का ही एक एक्सटेंडेड सर्किल  जैसा है, जहां मशीन (कार) के बजाय मानवीय पहलू ज्यादा मायने रखता है.   




This Post is written for the indiblogger.in contest "EXPERIENCE CARCONNECT.IN" sponsored by CarConnect.in

Image Courtesy : Google

Friday, 13 June 2014

Let The Car Speaks The Words

"The cars we drive say a lot about us."

Isn't it correct?  Cars are not just mere object of transport rather they represent our personality and our choice as well as. The company, model, variant and accessories we choose to satisfy our desire to be a proud owner of a classy car; all this explains a lot about us. The travel stories and drive experiences related with a particular car, says a lot about its owner. At CarConnect website, very deeply I felt this. Perhaps, this would have been an important reason due to which CarConnect.in provided a live blog feature on their website; where one can add their personal experiences about cars, travel routes and destinations.  To add the spice into the dish, we can add images and videos  of  journeys/cars with our stories as we usually do in our personal blogs. This, I think is a very useful feature especially, for the car lovers; tell your story to the world, let them know how you crossed the valleys and went across the mountains, deserts. Let the travel cum driver inside you speak about the firsthand experiences of joy, passion, risk and extreme adventures.  
When you open the website, the very first thing you notice is the two big white clouds displaying names of cities and cars. Those names are actually the navigation links that will take us to a related story/news item, etc. At the right side of the website home page, there are experiences of real life people being showcased along with their facebook profile photo. CarConnect.in has made it easier for us by adding the facebook login gadget. Create a profile through your facebook account, join the conversation and expand your circle of friends and partners of GAME. Down there is a button for chat room. So the whole scenario appears more like a social communication forum and less than like one more random website for car related information.  I think CarConnect makes a great combination of a social networking website, which is solely dedicated to car lovers and at the same time providing all the information, news, feeds that one need to know about a Car or Cars .
Yes you get it right.  If one thinks that CarConnect.in is only a social forum where we can share our stories through live blog and find like minded car crazy people then it would be  a little injustice with it. I found two separate distinguished sections namely, New Launches and Car News for latest updates and new arrival of Car Industry. The social element was once again there in the Car News section, as it allows you to add news with images and videos  along with a valid URL of the news source. In one or other way, the website admin is allowing the users to update the news sections; which I felt makes CarConnect highly user-friendly website. 


There is one more section titled Leader Board; initially when I visited that page, I couldn't understand much about it and thought it is displaying the website admins or the expert panel of CarConnect.in. However, I was wrong, soon I realized that this section is the most vibrant feature of this amazing website. The Leader Board showcases the popular members of the site along with the badges earned by them (according to their shared stories/experiences on the website). Here, your name will appear with profile photo and gold, silver, bronze badge would adore your CarConnect profile. Need not to say that seeing your name and profile on a popular website's Leader Board is itself a reward and reaching the audience across the glob is like extra cheese on pizza!!!!! This one single feature makes CarConnect.in personal favourite of every  blogger; sharing our posts on a platform, which is quite bigger than personal blogs and enjoying the benefits of a huge readership..ahhh !!!!!!! Some lesser known or newbie bloggers like me who don't get much traffic on their personal blogs can showcase our work on CarConnect and who knows, one fine day some big publication may find us !!! Yeyy...

In short, CarConnect is ready to connect us with a world of cars, social networking and new possibilities. And of course, we will enjoy all these adventures with a long drive in our favourite car.


This post is written for the indiblogger contest " EXPERIENCE CARCONNECT.IN" sponsored by CarConnect.in  Here you can visit the complete new world of cars and conversations

Image Courtesy : Google

Quote Courtesy :brainyquotes.com


Sunday, 8 June 2014

It's Time To Get Connect

Before, I start let me be honest; I don't understand much about cars and their specifications related vocabulary. Then what am I doing here, writing a post about a website, which is totally dedicated towards cars only. The answer is CarConnect.com and it's various features. When I first visited the website, it took me a little while to understand the whole concept and the opportunities they are offering toUS (any random visitor can easily login to the website with a facebook account and write about his/her experiences of cars and travel routes/destinations). Yes, it was the long drive part that attracted me most because I love driving and luckily I had some wonderful road journeys with buddies to cherish for lifetime. So the very first tab I clicked on the site was the "Long Drive" section and to my surprise, there were number of travel stories of Leh Ladakh, Arunachal Pradesh, Cochin, Kolkata  and so on. I even found some fellow bloggers and their road trip stories whom I know through indiblogger.com. The more I read those stories, the more I was feeling like to pack my bag, grab the car keys and zoooooooooommmmmmmmmmm.....

However, at CarConnect.in, there is much more than long drive and driving experiences.  As the name tells us, it "connect cars"  with the passengers, with the travelers, with the buyers and sellers  and most of all it works as a social community of car and travel lovers. What do you want to know about the cars or a specific car? Looking for  new arrivals? Do you love reading news about cars? Want to compare cars and want to save the information for later usage? Here, you are, so many questions/queries and one answers/solution. I liked the "Car Compare" section very much because it provides us with a pdf file of comparison that is quite handy. Unlike other website where information is displayed on web page only and each time when you want to know something, you have to visit the site. And when we are talking about other websites, then I think mentioning one more point wouldn't be wrong. 

Before buying my "White Beauty" I took help of internet to get information about different car models of my desired segment and budget. What I didn't like about those sites is that their home page is full of information, but appears in a very messy way. Number of boxes and windows; enough to make forget  your actual requirement and you get confused "which tab/button/link/box I should click first" ? At CarConnect, I found it very well organized, no random windows or boxes to distract you. Soothing user-friendly interface, easy to find desired information according to your priority and an open door of sharing your stories/experiences in  a separate section. And, who knows you may find some of your facebook friends (whom you might have not met in real life) on CarConnect.in and can explore the stories behind their holiday trip photo albums. 

Another thing that I loved about CarConnect is the separate thread for sharing your "Car Experience". Of course, if you are a car lover, then surely you want to know "how other people feel about this same model and brand"? Or maybe you want to read a firsthand experience of a particular car, obviously not just technical details, but something more than techno-lingo. Then, this thread is for you; well I too have shared my car experience and waiting to see it published on the CarConnect site. 

So, this is what I felt while going through the website of CarConnect.in and before I finish, let me be honest one more time. While writing for the car experience, one need to choose the car brand and then car model. To my surprise and disappointment (both at same time) my Alto K10 was not in the menu, so I had to choose Alto 800, which is totally a different model. I hope the CarConnect Team will soon head upon these tiny-winy things and would provide us a larger range of car models. 

This Post is written for the Indiblogger contest "The CarConnect.in Experience!"

 sponsored by CarConnect.in conducted by indiblogger.in 




Image Courtesy "Google

Friday, 7 March 2014

सड़कें और ट्रेन : एक अनुभव

सड़कें  आजकल मुझे एक अजब फिलॉसॉफी की तरह लगती हैं. हर रोज़ दफ्तर तक जाने के लिए मुझे दस किलोमीटर का रास्ता तय करना होता है.  और तब थोड़ी थोड़ी देर में मुझे सड़क के कई रंग रूप और नक़्शे दिखाई देने लगते हैं. जाने क्या क्या विचार सूझने लगते हैं. 

सड़कें एक फैले हुए जाल की तरह लगती हैं,  और सिर्फ जाल होता तो उसका कोई आदि - अंत भी हो सकता था लेकिन ये एक अंतर्जाल है, एक जंगल की तरह; गाड़ियों का, ट्रैफिक सिग्नल्स का और लोगों का.  यहाँ तेज़ रफ़्तार से पहियों पर सररर्र से भागती छोटी बड़ी गाड़ियां है, चार पहिया हो या दो पहिया सबको जल्दी से भी ज्यादा जल्दी है. और तब एक अजब सा ख्याल मुझे आता है कि भारतीय  सड़कें पूरी तरह समाजवादी हैं. हमारे यहाँ, दो पहिया, चार पहिया, बिना पहिया, साइकिल, रिक्शा, ट्रक, ट्रेक्टर,  ऑटो, बैलगाड़ी और पैदल सबके लिए एक ही सड़क है, जिस पर सबके लिए एक से  गडडे, धक्के, यहाँ वहाँ फैले पत्थर और किनारों से बुरी तरह कटी फटी, उधड़ी हुई  सड़क हैं. इस  निर्जीव  डेकोरेशन के बाद सड़कों पर रहने वाले या उनको खुला मैदान गार्डन वगरैह समझ कर वहाँ घूमने वाले जानवर भी समाजवादी ही हैं और किसी भी किस्म के भेदभाव में विश्वास नहीं करते। 

इसके अलावा समाजवाद का एक रूप ये भी है कि गाडी चलाने वाले सभी लोग (छोटी बड़ी सब तरह की गाड़ियां ) पक्के तौर पर संसाधनों पर समाज के सामूहिक स्वामित्व में मजबूत आस्था रखते हैं सब लोग मानकर चलते हैं कि सड़कें उनकी हैं, केवल उनके लिए बनी है  इसलिए वे जैसे चाहें  अपनी गाडी को चला दौड़ा सकते हैं. wrong side, right side, कहीं से भी कट मार के निकलना, जगह हो ना हो पर ज़बरदस्ती साइड से जगह बनाना या बीच में घुस जाना हम  सबका विशेष अधिकार है. (खबरदार जो इस पर किसी ने ऐतराज उठाया ) 

दो पहिया वाहन चालकों का ख्याल है कि उनकी ये दुबली पतली, हलकी फुलकी  गाडी  बेहद कम जगह घेरती है (bikers तो खैर सब "धूम" प्रेरित हैं ) इसलिए आड़ा तिरछा इधर उधर कहीं से भी गाडी निकालना उनकी ख़ास "स्टाइल" है. 

एक हैं चार पहिया वाले, इनमे ज़रा श्रेणीक्रम है … एक हैं बड़ी गाड़ियां जैसे  बोलेरो, स्कार्पियो, फिर हैं मध्यम साइज़ और आखिर में छुटकू कार जैसे बिचारी मारुती 800. तो ये सब लोग अपनी कार की साइज़ के हिसाब से सड़क पर अपना हक़ मानते हैं और उसी अनुपात में दूसरों से जल्दी आगे निकलने में लगे रहते हैं. जैसे बोलेरो और बड़ी लक्ज़री कार वाले छुटकू कार को  हड़काएँगे और ऑटो वाले को तो किसी गिनती में नहीं रखेंगे। अब बड़ी गाडी की बात हो और सरकारी गाडी  का ज़िकर ना हो ये हो नहीं सकता। ये गाड़ियां स्पेशल हैं, इनके ड्राईवर और अंदर बैठे लोग भी स्पेशल हैं. इनको फुल स्पीड भागने का विशेषाधिकार है, कृपया इसकी अवमानना ना की  जाए. 

इस सब के बाद हैं ट्रेक्टर, ट्रॉली, ट्रक, सिटी बस, टैक्सी वाले। जिनके बारे में कुछ कहना सूरज को दिया दिखाने के बराबर; कारण कि समाजवाद का मूल  आधार, शक्ति का स्त्रोत, क्रान्ति के वाहक यही लोग है. सर्वहारा  वर्ग, मजदूर किसान, निम्न वर्ग या निम्न मध्यम  वर्ग (बुर्जुआ सर्वहारा).  समाजवाद इन्ही कि कृपा से आया है और इनके कारण ही बना हुआ है. अतः सड़क पर इनके अधिकार किसी भी शाब्दिक  व्याख्या  से बाहर की चीज़ है. 

इतने अलग अलग किस्म की विविधता को समेटे भारतीय सड़कें अपनी सम्पूर्ण गम्भीरता, सहनशीलता और निस्पृहता के कारण मुझे एक बड़ा बहुत बड़ा डरावना जाल   लगती हैं. कभी chess बोर्ड वाला जाल, जहां चलने के नियम तो बने पर ऊंट, घोडा, हाथी कब कहाँ कैसे मुड़ेंगे, बैठेंगे पता लगना मुश्किल है.  और कभी ये मकड़ी का जला लगता है, समझ नहीं पड़ता कि कहाँ से निकलें, कैसे फंसे और कहाँ रुकेंगे। 

हर रोज़ गाडी चलाते वक़्त ऐसा लगता है कि गाडी के पहिये जिस तरह सड़क पर दौड़ते हैं वैसे पहिये ज़िन्दगी को भी लगे हैं तभी तो ये लगातार भागती जाती है बिना रुके बिना थके.  इसकी गति, लय ताल का कोई जोड़ नहीं, केवल सफ़र है मंज़िल नहीं।  जाने क्यों ये भागने का विचार मन में गहरे तक पैठ गया है. लगता है कि "सबकुछ" भाग रहा है समस्त ब्रह्माण्ड भाग रहा है लेकिन भागने के साथ ही कहीं कुछ अटका हुआ भी है. कुछ ऐसा जो बेहद मामूली है, कुछ फालतू है और कुछ कीमती या बेशकीमती भी है.   

सडकों से भी ज्यादा अगर कुछ जादुई है तो वो रेल की पटरियां है. लोहे की बनी पर बेहद लचीली पटरियां …ट्रेन के साथ साथ पटरियां भी भागती है, मुड़ती हैं, कभी साथ मिलती कभी अलग होती है. कहने को  है कि पटरियां कहीं नहीं जाती एक ही जगह स्थिर रहती हैं पर फिर भी नज़रों को साफ़ धोखा देते हुए वे ट्रेन के बराबर वेग से दौड़ती दिखती हैं. कभी आपने चलती ट्रेन में खिड़की से नीचे की तरफ देखा होगा तो वहाँ पटरियां अपना अलग ही खेल खेलती दिखेंगी। जैसे कोई मैजिक शो चलता हो वैसे ही ट्रेन भी जब धीमे धीमे रफ़्तार पकड़ती है तब आहिस्ता आहिस्ता पटरियां भी बदलती है, कैसे बड़ी सफाई से एक  से दूसरी पटरी पर पहुँच जाती है. कैसे अभी ये वाली पटरी इतनी दूरी पर समानांतर चल रही थी और कैसे अभी एकदम पास और फिर ट्रेन झट से उस पर चढ़ गई. कैसे  भागती दौड़ती पटरी बीच में ही रुक गई क्योंकि उसकी लाइन ख़त्म हो गई. आपस में क्रॉस होती, नदी की धाराओं की तरह शाखाएं बनाती पटरियां … किसी रहस्य से कम नहीं हैं.


सड़क पर जब बड़ी सफाई से खराब ट्रैफिक या टूटी हुई सड़कों पर हम गाड़ियां मोड़ते या निकालते हैं तब खुद पर बड़ा नाज़ होता है, बड़े ही सधे  हाथों से तेज़ रफ़्तार से 4th  या 5th गियर में गाडी दौड़ाते अपने ही अंदाज़ पर फ़िदा हुए जाते हैं हम. और तब मुझे ट्रेन  याद आने लगती है. ट्रेन  के लोको पाइलट जो पटरियों पर ट्रेनो को दिन रात दौड़ाते सकुशल अपनी मंज़िल तक ले जाते हैं तब लगता है कि उनसे ज्यादा एक्सपर्ट और daring ड्राईवर और कोई नहीं हो सकता।

जाने ये किस चीज़ का सम्मोहन है, स्पीड का, या रास्ते का या उन साधनो का जो रास्ता तय करने में हमारी मदद करते हैं. नहीं जानती।