Tuesday, 31 July 2012

Some Facts...कुछ अनदेखे, अनजाने सच

 सुबह आप नींद से उठते हैं और स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या या तकलीफ अपने शरीर में नहीं पाते तो आप उन करोडो से ज्यादा भाग्यशाली हैं, जिनकी हफ्ते भर में मृत्यु होनी निश्चित है.

आपका कभी किसी  युद्ध से पाला नहीं  पड़ा, किसी कैदखाने की काली कोठरी में एकांतवास का नारकीय जीवन नहीं देखना पड़ा, किसी बात के लिए आपको उत्पीडन का कष्ट न सहना पड़ा हो या कभी भूख-प्यास से आपकी अंतड़ियों को दर्द और चुभन ना महसूस हुई हो तो आप उन पचास करोड़ लोगों से ज्यादा भाग्यशाली हैं जिन्हें  यह सब कहीं ना कहीं, किसी न किसी वक़्त रोजाना भुगतना पड़ता है..

अगर आप किसी धार्मिक  सम्मलेन या पूजा पाठ सम्बन्धी  किसी भी बड़े अनुष्ठान में बिना किसी बाधा के सम्मिलित होकर सुरक्षित निकल आते हैं तो आप दुनिया के लगभग तीन अरब लोगों से ज्यादा भाग्यवान हैं. 

अगर आपके फ्रिज में खाना भरा हो, आलमारी में कपडे सजे हों और आपके सर के ऊपर छत हो तो  आप विश्व के उन पचहतर प्रतिशत  लोगों से ज्यादा  सुखी हैं जिन्हें ये सब मयस्सर नहीं.

यदि आपके बटुए में कुछ रूपए हो, बैंक अकाउंट में पैसे हों और आपके घर में खुदरा पैसा रखने वाली तश्तरी भारी हुई हो तो आप विश्व के उन मात्र आठ प्रतिशत भाग्यशाली लोगों में से एक हैं जिन्हें यह सुख प्राप्त है. 

यदि आप उपरोक्त बातों को पढ़ कर समझ रहे हैं तो यकीन मानिए कि आप विश्व के उन करोड़ों ऐसे लोगों से भाग्यशाली हैं जिन्हें पढना नहीं आता .

अब आप खुद अपने भाग्य का मूल्यांकन करें कि आप खुशकिस्मत हैं या नहीं..

(read it in the July edition of "Aha Zindagi")






Monday, 30 July 2012

Preppy and I




Whenever I Read.. Watch... Listen... About the Hatred and the Cruelest Forms of Violence Against Humanity, Against Innocent People...the Unbearable Sufferings, The Torture, The Anguish and The Torment .. They Had Gone Through or Still Going Through....

That time thousands of questions storm my mind... a chill used to ran into my spine and at the same time I feel a restlessness in my blood, in my heart... 

Why The Earth, which was  meant to be a heaven for mankind is getting transformed into a place of insecurity and distress...a Hell of its own kind.. 

That time I used to talk with Preppy, about the Storms and the Chill..

प्रैप्पी  और मैं दिनभर, सुबह शाम .. बहुत सी बातें कहते और सुनते रहते हैं.  सूरज के जागने से लेकर, चाँद के सो जाने तक.. सुनते हैं .. सुनाते हैं .. अपनी खैर-खबर, दुनिया के हाल और चाल और वो सब भी जो कहीं नहीं कहा जा सकता, किसी को नहीं कहा जा सकता.. जो कह दें तो अपना अर्थ ही खो दे..  

प्रैप्पी और मैं दिनभर सुनते हैं सुनाते हैं, पूछते हैं, जवाब भी देते हैं.. पर कहने को तो एक शब्द भी नहीं कहा जाता.. जुबां कुछ नहीं  बोलती, खामोशी की  एक नदी अपने धीर गंभीर ऐश्वर्य के साथ, अपनी आवाज़ को अपने पसरे हुए आँचल में संभाले बहती जाती है..पर फिर भी कान सुनते हैं, दिमाग समझ लेता है, दिल जान जाता है..

मैं सवाल करती हूँ कि कहां खो गई  है..हमारे दिल से इंसानियत, मासूमियत, प्यार..

मैं फिर सवाल करती हूँ कि .. क्यों सब तरफ लोग इतने बेरहम और  बेदिल हो गए हैं.. 
क्यों लोगों की आँख का पानी सूख गया है?  क्यों इंसान के खून का रंग ही बदल गया है ? क्यों दिल की जगह एक ठन्डे बेजान काले से  पत्थर ने ले  ली है...  
What crime has been done and by Whom, for What the Punishment has been Served, Why the Right to Live, the Right to Live with Dignity has been snatched and that CRIME, that PUNISHMENT... वो अपराध और उसकी कभी ना ख़त्म होने वाली सजायें हर रोज़ तड़पती, बिलखती,  तार तार होती  सूखे ठूंठ जैसी आत्माएं पैदा कर रही है.. उन आत्माओं और उनके शरीरों पर लगे लाल, काले धब्बे गवाह हैं कि  शायद अगले कई जन्मों तक उन्हें इस सज़ा और  इसकी यातना से मुक्ति नहीं  मिलेगी.. कुछ जिंदा आत्माएं जो मुर्दा शरीरों में रहती हैं और कुछ मुर्दा आत्माएं जो जिंदा शरीरों में रहती हैं.....

  Why there is so much Anger and Cruelty..

Why there is so much Fear in people's hearts, Why there is so much Insecurity, Dubiety and Distrust..

Why some people on this earth (which was meant to be our beautiful home) .. are being deprived of their right to live.. to live a peaceful, safe and joyful life..

Why the Endless Greed, Avarice and Selfishness is Ruling the Brains and Hearts.. 

Why we are becoming so much harsh and self-interested that we don't want to share a small morsel of our bread with others.. a small part of our comfort and pleasure.. just a small chunk..

Why this beautiful earth, which was created as a cozy shelter of human race, which was once their sweet home... 

...is now turning into a island of hollow ground surrounded by fire flames, ashes and a sea of lava .. Lava that does not comes from a rocky volcano, but from the souls of people who are some how trying to breath in this world, trying to crawl to reach somewhere, a place where they can stand with a head high on shoulders and where the air would be full of hopes and happiness...

Why the time wheel of civilization has started moving into backward direction... 

Why the man who is the most brilliant creation of almighty is proving itself nothing but a barbarian, an animal whose hunger and thirst knows no satisfaction and fulfillment..    

Another big question that arises in my mind, is there anything called Almighty or God or a Supreme Power does exist in this entire universe? Or it is all some sort of beautiful Imaginations of our mind. I am calling it imagination because if someone with such powers and kindness in his/her heart(yes god can be either male or female.. we don't know anything exactly about it) then how he/she is  tolerating such a highest level of  injustice and cruelty. Why don't he/she tries to stop it, why don't he/she sends some sort of saviour or angel to help the humanity (our myths speak a lot about those angels). why don't he/she himself/herself takes an AVTAR (according to our Hindu mythology).. if all that said in our myths and in our religious books is correct then isn't this a right time  for him/her to step down on earth and to interrupt ... to Serve Justice, to Give Peace to the suffering souls.


But nothing as such happens.. people pray for relief, for help, for justice, for RESCUE... But Nobody listens.. nobody responds.. No hands come forward to take the responsibility...Why the great Almighty whose heart is full of  mercy and affection don't forward his/her hand to wipe out the tears of  their own children....???

But then, at very next moment, another thought strikes my mind.. why we should blame the GOD.. he/she has not created all this mess, he/she is not responsible for this, he/she did not tell us to kill each other or to snatch other's food. The Creator sent us on earth to make it a paradise of human being.. But what we have done.. Why One Need to Ask THESE QUESTIONS..


क्यों कुछ आँखें नम हैं, क्यों कुछ आँखों से बहता  पानी का  एक नमकीन दरिया उनकी जिंदगियों की  मिठास और जीवन्तता ही छीने जा रहा है... क्यों कुछ आँखों से  अब लाल रंग का पानी बहता है... क्यों ऐसा है कि कुछ आँखों का पानी सूख चुका है ... क्यों ऐसा है कि   कुछ  आँखें अब  रोना ही भूल गई है, पत्थर हो गई है.. क्यों??


Sunday, 1 July 2012

आदत पड़ जाती है, हम कभी भी आदत डालते नहीं पर फिर भी हमको बिना बताये, बिना इसका अहसास दिलाये ही अक्सर अलग अलग तरह की आदत पड़ जाती हैं, जिनको बाद में सुधारने, बदलने और छोड़ देने के लिए हम तरह तरह की कसरतें करते हैं. आदत कुछ भी, कैसी भी, कभी भीं.... हो सकती है. इस पर हमारा बस नहीं है. आदत चीज़ों की, आदत कुछ लोगों की, आदत कुछ रिश्तों की, आदत एक ख़ास तरह के व्यवहार की..अपने साथ, दूसरों के साथ, आदत अपेक्षाओं की और उनके हमेशा पूरे होते रहने की, आदत एक comfort zone की...

 आदत हो जाती है उपेक्षा और कठोरता की, आदत बाहरी दिखावे  और अंदरूनी छलावे  की..आदत पड़ जाती है  एक ढर्रे की.. 

एक आदत की आदत, आदतों की आदत...और भी राम जाने कौन कौन सी आदतें.. इन आदतों की गिनती करना बहुत मुश्किल है.. इनका कोई अंत नहीं.. इनके बिना हमारा काम नहीं चलता, हम चलाना भी नहीं चाहते.. हम चाहे जब तक इनको ऐसे ही चलाये रख सकते हैं..ना हम बदलेंगे ना हमारी आदतें ....फिर अक्सर ऐसा होता है कि आस पास के लोग हमसे किसी एक या बहुत सी आदतों को बदलने, सुधारने या छोड़ने के लिए कहते हैं..पर कोशिश करके भी आदत छूटती नहीं..

पर जब कभी कोई आदत छूट जाए, उसका नशा टूट जाए, उसकी लय ताल बिगड़ जाए,  उसके बिना काम चल जाए...एक दिन , कई दिन, काम चलने लगे लगातार... दिल उस से भर जाए, मन उस से उचाट हो जाए..  तो फिर उस आदत का कोई पता ठिकाना हमारी ज़िन्दगी में या  उसके आस पास बाकी नहीं रहता..उसका कोई नाम, निशान, पहचान,  कुछ नहीं बचता.. और फिर याद भी नहीं आता कि ऐसी भी कभी कोई आदत थी कि जिसके बिना काम नहीं चलता था... ऐसा भी कभी कुछ था कि जिसके बिना दिन नहीं गुज़रता था और शाम नहीं होती थी और चैन नहीं पड़ता था... कभी कभी आदत हमसे बेज़ार और हम आदत से परेशान हो जाते हैं ... 

पर कभी कभी कुछ आदतें वापिस लौट  कर आ जाती है जैसे कोई बेरंग लिफाफा या चिट्ठी जिस पर कोई पता नहीं लिखा या टिकट नहीं लगा हुआ इसलिए जहाँ से भेजी गई वहीँ वापिस आ गई यानि एक तरह का खोटा सिक्का जो अपने घर, अपने मालिक के पास  वापिस आ जाता है... ये सोच कर कि शायद फिर से रहने को जगह और चलते जाने के लिए कोई बहाना, कोई वजह फिर से मिल जाए.. और फिर से एक बार उन आदतों की, उन "दिनों" की फिर से शुरुआत हो जाए ..

"कुछ गुज़रा वक़्त, कुछ उसकी याद, कुछ उसके फीके पड़ते निशान, कुछ उसकी खींची हुई लकीरें जो अभी फीकी नहीं पड़ी हैं, कुछ उनसे जुड़ा, कुछ अलग होता हुआ सा,  कुछ पीछे छूटता हुआ सा,  उसे  फिर से पा लेने की ख्वाहिश, कुछ उसे रोक लेने की कोशिश, कुछ उसे फिर से महसूस करने की ख्वाहिश...कुछ है, कहीं है, जाने कहाँ खोया, कब खोया, कैसे खोया ..पर फिर से उसे ढूंढ लाने और बाँध कर रख लेने की ख्वाहिशें...  "

        

This Journey.. That Destination..


Be Vasco Be Columbus..

Solo goes the Marco Polo..

From Arctic to Antarctic…

Colorado to Volga..

Nile to Ganges..

Among Millions…Since the Ages… Alone Shines the “North Star”..

Discover The Destiny…. That Lies Beyond the Lofty Mountains and Sleeping Upon the Bed of Dark Woods…

Destiny… Playing with Roaring Stormy Waves, Calling Our Name to Touch the Untouchable, to Explore the Unknown, to See the Unseen…  

Discover The Path..  that will  lead us Towards the Bright Mornings and to those Calm Nights for which we are dreaming so far..


This Day.. That Morning, when the Sun will Shine on Our Sky and That Dusk when the Moon will Sprinkle Bright Rays on Our Earth..


This day.. This Time… The Momentum , The  Direction that will take us to Our Destination.. that is waiting to be Unveiled ..Since Ages..